Integrity Score 150
No Records Found
No Records Found
No Records Found
26 मार्च को पानीपत में होगा रग्बी ओरिएंटेशन और गेट इन टू रग्बी प्रशिक्षण कोर्स।
हरियाणा राज्य रग्बी फुटबॉल संघ के अध्यक्ष सरबेंदर डबास के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 26 मार्च को पाइट संस्कृति स्कूल हूडा पानीपत में प्रदेश स्तरीय रग्बी का ओरिएंटेशन और गेट इनटू रग्बी प्रशिक्षक कोर्स करवाया जाएगा।
हरियाणा राज्य रग्बी फुटबाल संघ के सचिव नरेंद्र मोर ने जानकारी देते हुए बताया कि गेट इन टू रग्बी कोर्स रग्बी खेल की विश्व संस्था वर्ल्ड रग्बी द्वारा तैयार किया गया कार्यक्रम है,जो इंडियन रग्बी फुटबॉल यूनियन की सहायता से पहली बार प्रदेश में करवाया जा रहा है। इस कोर्स के प्रशिक्षक रग्बी इंडिया के रग्बी डेवलपमेंट ऑफिसर विकास चौरसिया होंगे। यह कोर्स निशुल्क है एवं इस कोर्स के लिए आवेदन हरियाणा राज्य रग्बी फुटबॉल संघ की वेबसाइट www.haryanarugby.com के माध्यम से आमंत्रित किए गए थे। प्रदेश भर से विभिन्न खेलों से जुड़े एन आई एस, बी पी एड, एम पी एड सहित लगभग 50 महिला और पुरुषों ने अपना पंजीकरण करवाया है।
मोर ने बताया कि गेट इन टू रग्बी कार्यक्रम पहली बार हरियाणा में आयोजित किए जाने पर इंडियन रग्बी फुटबॉल यूनियन के अध्यक्ष व सिने अभिनता राहुल बोस और हरियाणा के खेल निदेशक पंकज नैन ने विशेष तौर पर संघ को बधाई दी है।
गौरतलब है की हरियाणा की पुरुष रग्बी टीम विगत कई वर्षों से राष्ट्रीय चैंपियन है। हरियाणा पुरुष टीम ने 34वें राष्ट्रीय खेलों में जहां रजत पदक जीता, वहीं 35वें और 36वें राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीतने का काम किया है।
पाईट स्कूल के चेयरमैन सुरेश तायल ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी तरह की सुविधा उक्त कार्यक्रम के लिए प्रदान की जाएगी उन्होंने बताया कि खेल विभाग की हैड आफ डिपार्टमैंट बबीता सिंह को इस कार्यक्रम के लिए कोरिडिनेटर नियुक्त किया गया है।
रग्बी खेल ओलंपिक, एशियन, राष्ट्रमंडल, दक्षिण एशियाई, राष्ट्रीय खेलों के साथ साथ यूनिवर्सिटी खेल, स्कूली खेल, खेलों इंडिया खेलों में शामिल है। सचिव नरेंद्र मोर ने बताया कि शहरों के अलावा हरियाणा रग्बी का सीधा टारगेट ग्रामीण हरियाणा होगा जहां से बेहतरीन खिलाड़ी व प्रशिक्षक खोजे जायेंगे।
हरियाणा रग्बी द्वारा प्रेषित खबर