Integrity Score 150
No Records Found
No Records Found
No Records Found
9वीं राष्ट्रीय जूनियर रग्बी सेवन प्रतियोगिता के दूसरे दिन हरियाणा की लड़कियों की टीम ने पहला मैच उत्तरप्रदेश की टीम के साथ खेला।
उत्तरप्रदेश की एक बेहतरीन रग्बी टीम को हरियाणा की टीम ने खूब झकाया किंतु रोकने में कामयाब नहीं हो पाई। पहले ही हाफ में उत्तरप्रदेश ने ट्राई और फिर कन्वर्जन से 7 अंक अर्जित किए उसके अगले ही मिनट फिर से सफल ट्राई और कन्वर्जन से उत्तरप्रदेश ने 7 अंक अर्जित कर बढ़त बनाए रखी शुरू से ही हरियाणा पर दबाव बनाए रखा लेकिन अंततः हरियाणा ने एक सफल ट्राई किया और 5 अंक अर्जित किए उत्तरप्रदेश को 14 पर रोकने के सफल तो रहे पर हरियाणा के खिलाड़ी खुद को फिर मुकाबले में नहीं ला पाए और मैच उत्तरप्रदेश के हाथों 14–5 से गंवा बैठे। मैच के दौरान टीम कप्तान विनिता के चोटिल हो जाने से भी टीम के मनोबल और ताकत पर असर पड़ा।
दूसरे मैच में बिना कप्तान विनिता के हरियाणा ने मणिपुर को 10 – 0 से शिकस्त दी। शुरू से ही बाल को मणिपुर की तरफ रखने में हरियाणा सफल रहा और अच्छी टैकल के दम पर मणिपुर को आगे आने ही नहीं दिया। किंतु हरियाणा के बाल ड्रॉप ज्यादा होने से कई अच्छे मौके भी गवाए।
पहले हाफ में बाल की पासिंग सही नहीं रही लेकिन फिर हरियाणा ने अच्छी बढ़त बनाई और एक के बाद एक दो ट्राई किए और 10 अंक से मैच जीता।
हरियाणा की इस राष्ट्रीय रग्बी सेवन प्रतियोगिता के 9वें सीजन की पारी एक ड्रॉ, दो हार और दो जीत के साथ यहीं समाप्त हो गई किंतु हरियाणा की लड़कियों की टीम के प्रदर्शन से कहा जा सकता है कि आने वाले समय में टीम सबको चौंकाने वाली है।
कोच और मैनेजर की रिपोर्ट आने की बाद हम हमारे सीनियर टेक्निकल कमेटी के साथ भविष्य की योजना बनाएंगे। www.haryanarugby.com