Integrity Score 140
No Records Found
No Records Found
✊✊✊
अपने क्या जाने, पराये क्या जाने,
जाने बस वो सेनानी,
बेवा जो अब वो हो गयी,
कौन पूछे उसके एकाकीपन की कहानी.
संवेदना सबकी आये,
सहायता के लिए नहीं कोई,
घर का पहिया खो गया
सर पर हाथ नहीं कोई.
सर पर छत अब उसे बोझ लगे,
जब देना हो उसका भाड़ा,
रंज इतना गहरा है के,
पता ना चले कब गर्मी से आ गया जाड़ा
बच्चे जो अनाथ हो गए,
उनके आँखों के सपने खो गए,
कैसे कराये वो स्कूल में अपना नाम दर्ज,
दुविधा उस माँ पर आये जो बच्चों के सपने देखे या घर के खर्च.
अर्सो हुए उससे अपने लिए ख़रीदे साड़ी या कोई लेहंगा,
कष्ट उसकी वही समझे जिसको एक एक रूपए लगे महंगा.
जी रही वो सेनानी मार कर अपना मन,
कई रातें उसकी ऐसे गुज़री बिना पानी बिना अन्न.
सबकी नसीब एक जैसी नहीं होती,
पर क्या उनकी हँसी की वजह बनना हमारी ज़रुरत नहीं होती ?
एक कदम बढ़ा कर और पकड़ कर देखो उनका हाथ,
आप, हम, ये पूरी Aashman Foundation है उनके साथ
@aashmanfoundation
@widowhelpdesk
#teamaashmanfoundation #aashmanfoundation #widowhelpdesk #ngoinindia #ngoforwidows