Integrity Score 230
No Records Found
No Records Found
No Records Found
रेडक्रॉस सोसायटी करेगी विशेष टीमें बनाकर जागरूक
फतेहाबादः जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा जिले में रहने वाले टीबी से प्रभावित मरीजों को दवा लेने के लिए विशेष टीम बनाकर जागरूक करेगा और उन्हें घर बैठे प्रोटीन किट विभिन्न माध्यमों से डोनेशन लेकर उपलब्ध करवाएगा, जिससे की टीबी से प्रभावित व्यक्ति जल्द ठीक होकर समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकेगा। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी की अध्यक्षा मनदीप कौर ने बताया कि भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, चंडीगढ़ के माध्यम से जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा टीबी उन्मूलन के लिए प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है जिसके माध्यम से वॉलिंटियर्स जो स्वेच्छा से काम करना चाहते हैं, ऐसे वॉलिंटियर्स तैयार किए गए हैं जो रेडक्रॉस के आजीवन सदस्य भी हैं। ये सभी वॉलिंटियर्स एक ओर जहां टीबी मरीजों को घर जाकर मिलेंगे वहीं दूसरी और उनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए दानवीर लोगों के साथ मिलकर प्रोटीन किट उपलब्ध करवाने का प्रयास भी करेंगे। उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि अभी तक सदगुरू कृपा अपना घर आश्रम फतेहाबाद से विनोद तायल द्वारा 15 टीबी मरीजों को गोद लिया गया है जो हर माह जिला रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से इन मरीजों को प्रोटीन किट उपलब्ध करवाएंगे।