Integrity Score 3224
No Records Found
No Records Found
No Records Found
BPL 2023 चैंपियन बनी रसेल-नरेन की टीम, फाइनल में चमका वेस्टइंडीज का धाकड़ स्टार
बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) भी अपने अंजाम तक पहुंच गया। बांग्लादेश की इस टी20 लीग का फाइनल मुकाबला गुरुवार 16 फरवरी को मीरपुर में खेला गया, जिसमें आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और मोईन अली जैसे इंटरनेशनल सुपरस्टार से भरी कॉमिला विक्टोरियन्स ने सिलहट स्ट्राइकर्स को 7 विकेट से हरा दिया और खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल में हालांकि, इनके बजाए वेस्टइंडीज के दूसरे बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स का जलवा रहा, जिन्होंने विक्टोरियन्स को खिताब जिताने में बड़ी भूमिका निभाई। 45 मैचों की कड़ी टक्कर के बाद गुरुवार को हुआ ये फाइनल भी रोमांचक रहा, जिसमें सिलहट ने पहले बल्लेबाजी की और अनुभवी बांग्लादेशी विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम की बेहतरीन पारी के दम पर 7 विकेट खोकर 175 रन का दमदार स्कोर खड़ा किया। मुशफिकुर के अलावा सिलहट के लिए आक्रामक ओपनर नजमुल हसन शंटो ने भी एक बेहतरीन पारी खेली, लेकिन उनके अलावा अन्य कोई बड़ा योगदान नहीं दे सका। वहीं इसके जवाब में विक्टोरियन्स ने ताबड़तोड़ शुरुआत की और 2 ओवरों में ही 20 रन कूट दिए थे लेकिन अगले दो ओवरों में टीम ने दो विकेट गंवा दिए। ऐसे में बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज लिट्टन दास (55) ने पारी को संभाला और टीम को 100 रनों के पार पहुंचाया। इस दौरान लिट्टन ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। उन्होंने जॉनसन चार्ल्स के साथ 70 रनों की साझेदारी की। हालांकि 13वें ओवर में वह आउट हो गए और उस वक्त टीम का स्कोर 104 रन था। ऐसे में जॉनसन चार्ल्स ने मोईन अली के साथ पारी को संभाला और टीम को जीत तक पहुंचाकर ही दम लिया। वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज ने तेजी से अर्धशतक पूरा किया, जबकि मोईन अली ने आते ही तेजी से रन कूटने शुरू कर दिए। दोनों ने आखिरी ओवर की दूसरी गेंद में टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई और खिताब भी अपने नाम कर लिया। चार्ल्स ने 52 गेंदों में नाबाद 79 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 5 छक्के शामिल थे. वहीं मोईन ने 17 गेंदों में 25 रन कूटे।