Integrity Score 200
No Records Found
No Records Found
No Records Found
हुंडई ने अपनी एंट्री लेवल एसयूवी Exter को आज लॉन्च कर दिया है। इस कार को 5 वैरिएंट्स में लांच किया गया है और इस कार की सबसे बड़ी खासियत इसमें स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर 6 एयरबैग दिए गए है। Exter मैं लगभग 1.2 लीटर का इंजन दिया गया है जो कि 81.86 bhp पावर के साथ 113.8nm टार्क जनरेट करता है। कंपनी ने इसमें मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया है। कंपनी ने दावा किया है कि मैनुअल पेट्रोल इंजन 19 .4kmpl और ऑटोमेटिक 19.2kmpl का माइलेज देगी। इस गाड़ी में सेफ्टी के तौर पर 40 एडवांस सेफ्टी फीचर दिए गए हैं जिसमें प्रमुख Esc,Vsm,Abs,Ebd,auto healamps,Rear camera ,Defogger के साथ 4.2 इंच का एडवांस डिजिटल क्लस्टर दिया हुआ है। इस एसयूवी का सीधा मुकाबला टाटा की पंच और मारुति की इग्निस से होगा। कार की शुरुआती कीमत 5.99 लाखों रुपए है और टॉप बी रेन की कीमत 9.31 लाखों रुपए तक जाती है।