Integrity Score 230
No Records Found
No Records Found
No Records Found
दिग्विजय सिंह चौटाला ने इनसो पंजाब यूनिवर्सिटी की कार्यकारणी की घोषित
चंडीगढ़। इनसो पंजाब यूनिवर्सिटी की एक महत्वपूर्ण में मीटिंग लेते हुए जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने पंजाब यूनिवर्सिटी में अपना कैंडिडेट व कार्यकारिणी घोषित की। भाई दिग्विजय चौटाला ने दीपक गोयत को इनसो का कैंडिडेट घोषित किया। दीपक गोयत कानून विभाग से एलएलएम कर रहे हैं। इनसो के इंचार्ज रजत नैन ने बताया कि पंजाब यूनिवर्सिटी के प्रधान विशेष ढाका, अध्यक्ष अनिरुद्ध मल्हान, सीनियर चैयरमैन संजय सिंह, पार्टी प्रधान नमन बिश्नोई, कैंपस प्रधान उत्तम चौधरी, पार्टी इंचार्ज शांतनु गौतम, सेक्टर वीरेन तलवार, जॉइंट सेक्रेटरी जितेंद्र बिश्नोई को जिम्मेवारी सौंपी गई है। दिग्विजय चौटाला ने इनसो के कार्यकताओं का हौसला बढ़ाया और उन्हें विश्वास दिलाया कि वे तत्पर इनसो के कार्यकताओं के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे।