Integrity Score 300
No Records Found
No Records Found
No Records Found
#चटनी गिर गई .....
चीफ गेस्ट के कोट पर ऐन स्पीच से पहले चटनी गिरना .........
इसी प्रकार बिल्ली रास्ता काट जाए , या फिर कुत्ते का रोना , जाते समय पीछे से टोकना या छींक देना ......
आखिर ऐसी परिस्थितियों में हमें क्या करना चाहिए, अधिकतर युवा घबराकर अपना संतुलन को बैठते हैं । कुछ ऐसा ही हुआ गत दिवस , जब जानेमन एंटरप्रेन्योर एमके भाटिया के साथ जब वह मुख्य अतिथि के रूप में अपना स्पीच देने के लिए स्टेज की ओर बढ़ने वाले थे तभी उनके कोट पर चटनी गिर गई ऐसी स्थिति में उन्होंने अपना संतुलन खोये बिना अपनी कार से दूसरा कोट मंगवा कर दुगने आत्मविश्वास के साथ उपस्थित उद्यमियों को अपनी प्रेरणादायक जीवन गाथा सुनाकर सबका मन मोह लिया ।
इस मौके पर उनके भाटिया ने अपने युवा साथियों व जनमानस को संदेश दिया कि इन छोटे-छोटे व्याधियों से घबराएं नहीं बल्कि नई ऊर्जा के साथ दुगने आत्मविश्वास से अपने कार्य में जुट जाए । उन्होंने # चटनी गिर गई कैम्पेन की शुरुआत कर युवाओं को हर हालत में अपना आत्मविश्वास दृढ़ रखते हुए हर हालत में विजयी होने का संदेश प्रसारित करने की ठानी है ।