Integrity Score 200
No Records Found
No Records Found
Good review
स्कोडा ने 2 साल बाद kodiaq का अपडेटेड वर्जन भारतीय बाजार में उतारा और इसे चलाने का अनुभव अविस्मरणीय रहा, पेश है इस गजब कार ड्राइव रिव्यू।
1 इंजन और गियरबॉक्स
इस गाड़ी का सबसे बड़ा बदलाव डीजल इंजन का ना होना है अब यह गाड़ी केवल पेट्रोल इंजन के साथ आती है। शहर में ड्राइव करते समय इस गाड़ी का स्टेरिंग काफी लाइट लगता है और 7 स्पीड होने के कारण गियर शिफ्टिंग का पता भी नहीं चलता। गाड़ी में छह ड्राइव मोड दे रखे हैं शहर में चलाने के लिए कंफर्ट मोड सबसे उत्तम है क्योंकि इस मोड में ड्राइव के दौरान बड़े गड्ढों को आसानी से पार कर लेती है और यह गाड़ी चलाने में तो कार के जैसी प्रतीत होती है लेकिन कैपेबिलिटीज एक प्योर एसयूवी वाली हैं!
2 इंटीरियर एंड कंफर्ट
इंटीरियर क्वालिटी बहुत ही बेहतरीन दर्जे की है और साथ ही आरामदायक यात्रा के लिए वेंटिलेटेड सीटों का प्रयोग किया गया है। दूसरी पंक्ति में अच्छा खासा थाई सपोर्ट ,लेग रूम और प्राइवेसी के लिए साइड कर्टन्स भी दिए गए हैं!
3 ऑफ रोडिंग एंड बॉडी रोल
Kodiaq 4X4 होने कर कारण किसे भी ऑफ रोडिंग परिस्थिति का सामना करने में सक्षम है और बॉडी रोल को बेहतरीन तरीके से मैनेज किया गया है ताकि लग्ज़री के साथ इसकी असली ऑफ रोडिंग क्षमता का भी अनुभव हो सके।
4 सेफ्टी और फीचर्स
स्कोडा की गाड़ियां अपनी सेफ्टी के लिए प्रसिद्ध है और kodiaq में भी सुरक्षा के लिहाज से 9 एयरबैग्स,ABS,EBD, DCC,360 व्यू कैमरा,पनारोमिक सनरूफ,हिल होल्ड कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सीट एडजस्टमेंट जैसे तगड़े फीचर्स दिए है जो यात्रा को और भी रोमांचकारी बना देते हैं।
5 ऑडियो सिस्टम एंड बूट स्पेस
संगीत प्रेमियों के लिए इसमें Canton का 12 स्पीकर इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जिसकी आवाज आपको उत्साह से भर देगी। 270 लीटर का बूट स्पेस लंबी यात्रा के लिए पर्याप्त है।
6 माइलेज और निर्णय
शहर में चलाते वक्त इस गाड़ी का माइलेज 9 से 10 kmpl और हाईवे पर 14 kmpl प्राप्त हुआ।अगर आप कोई भारी-भरकम एसयूवी नहीं खरीदना चाहते हैं स्कोडा की kodiaq आपको असली लग्जरी का एहसास दिलाती है।