Integrity Score 200
No Records Found
No Records Found
No Records Found
Skoda kodiaq 2023 लग्जरी और ऑफ़ रोडिंग दोनों ही बेमिसाल
अगर आपका बजट 40 से 50 लाख रुपए है और आप एक ऐसी गाड़ी की तलाश में है जो आपको लग्जरी, पावर के साथ असली ऑफरोडिंग क्षमता का अनुभव करा सके तो स्कोडा की kodiaq आपके के लिए बेहतरीन विकल्प है। इस गाड़ी में क्वालिटी, सेफ्टी और फीचरस का खास ध्यान रखा गया है। Kodiaq मैं 2.0 लीटर का TSI इंजन मिलता है जोकि 188 बीएचपी और 320nm का टॉर्क जनरेट करता है हालांकि कंपनी का कहना है कि इसे लेटेस्ट Bs-6 फेस 2 के तहत तैयार किया गया है और यह पहले से ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट है। इस गाड़ी में 7-स्पीड DSG ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है क्योंकि अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। फीचर्स की बात करें तो नए फीचर में डोर एज प्रोटेक्टर, स्पॉयलर के साथ फिनलेट्स और दूसरी पंक्ति में हेडरेस्ट को शामिल किया गया है। 4x4 ऑप्शन के साथ सेगमेंट में इकलौती गाड़ी है जोकि Dynamic Chasis Control के साथ आती है। इस गाड़ी में इको, नॉर्मल, स्पोर्ट्स और स्नो जैसे मोड़ दिए गए हैं साथ ही एक ऑफरोडिंग बटन भी दिया गया है जो कि किसी भी चुनौती को आसानी से पार करने में सहायक होता है। यात्रा को ज्यादा आरामदायक बनाने के एक लाउंज स्टेप भी दिया गया है और सेफ्टी के लिहाज से इस गाड़ी को EURO NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार हासिल है। गाड़ी के इंटीरियर में हाई क्वालिटी का प्लास्टिक इस्तेमाल किया गया है और इसके साथ ही हैंड फ्री पार्किंग, heated एंड कोल्ड फ्रंट सीट्स,, हीटेड ORVM, सराउंड व्यू कैमरा, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, Canton का साउंड सिस्टम और 9 स्टैंडर्ड एयरबैग दिए हुए हैं। यह गाड़ी 3 वेरिएंट्स में आती है और भारत में इसकी शुरुआती कीमत 38.50 लाख रुपए रखी गई है।