Integrity Score 200
No Records Found
Nice
आजकल कार किसी भी व्यक्ति के लिए स्टेटस सिंबल बन गई है लोग व्यक्ति के स्टेटस का अंदाजा , उसकी कार देख लगाते हैं । कारें आपके लाइफ स्टाइल का प्रतीक माने जानी लगी हैं । आज के तेजी से बदलते दौर में युवाओं का कारों के प्रति आकर्षण बढ़ता ही जा रहा है। आज हम Suv और Sedan सेगमेंट मे अंतर की जानकारी लाये हैं जिससे आपके लिए उपयुक्त गाड़ी सेलेक्ट करना आसान हो जाएगा।
SUV लेने के फायदे
ऊंची Ground क्लीयरेंस
बेहतरीन बिल्ड क्वालिटी
चौड़े टायर
पहाड़ी और पथरीले इलाकों में बेहतरीन प्रदर्शन
बेहतरीन Visibility
ट्रेंड के मुताबिक सोशल स्टेटस
All Wheel drive का ऑप्शन
ज्यादा सेफ्टी
Muscular look के कारण युवाओं में craze
Commanding sitting position
हाईवे के लिए बेहतरीन विकल्प
बाढ़, आपदाओं के क्षेत्र के लिए ज्यादा फायदेमंद
Sedan लेने के फायदे
बेहतरीन Stability and handling
Light steering
ज्यादा boot space
अच्छी माइलेज
कम maintaince
लंबे सफर में ज्यादा आरामदायक
इंस्टेंट पिकअप
शहर और हाईवे के लिए बेहतरीन
एसयूवी के मुकाबले कम कीमत
Suv और Sedan के अपने अलग-अलग फायदे और खामियां हैं अगर आप पेट्रोल में गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो आपको Sedan की तरफ जाना चाहिए और अगर आप डीजल गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो एसयूवी की तरफ रुझान रख सकते हैं; ऐसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से गाड़ी का चुनाव कर सकते हैं , हैपी ड्राइविंग।