Integrity Score 320
No Records Found
Seems interesting, looking forward to this series, Chitrakoot collective is doing a great job anyway :)
Uttar Pradesh, the largest state in India, is heading to polls along with four other states in less than a month. With our ears to the ground, we at Chitrakoot Collective will bring you stories of what women want from politics, gender issues that we want to hear from those who represent us. Follow us Chitrakoot with Chitrakoot/382">Meera Chitrakoot.
उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चूका है. कोरोना के तीसरे लहर में राजनीती की गर्मा-गर्मी शुरू हो चुकी है. इस बार के चुनावी कोलाहल में हर पार्टी ने महिला और किशोरियों को अपने-अपने रणनीति में केंद्रित किया है. चाहे वो भाजपा के प्रस्ताव को लेकर हो जिसमे महिलाओं के शादी की कानूनी आयु बढ़ाने की बात है या कांग्रेस का 'लड़की हूँ लड़ सकती हूँ' कैंपेन हो. महिला 2022 के विधानसभा चुनाव का ख़ास मोहरा बन चुकी है. लेकिन महिला हमारे सामाजिक व्यवस्था, राजनीती और अभिशासन में गंभीर मुद्दा कब बनेगी?
हम आपको याद दिला दे की कोरोना महामारी का तीसरा साल चल रहा है. इस महामारी का भारी असर महिलाओं पर पड़ा है, चाहे उनके काम और वेतन को लेकर हो या घर-परिवार में बढ़ते हिंसा को लेकर हो. जब हम बात कर रहे है घूमने-फिरने-सपने देखने-काम करने-जीने की आज़ादी की, पोलिटिकल पार्टी हमें स्कूटी, लैपटॉप और टेबलेट के चक्कर में व्यस्त रखना चाहती है. जब हम मांग रहे है बराबरी और भागीदारी, सरकार हम पर ठोप रही है योजना-पर-योजना, बिल-पर-बिल. जब हम कर रहे है संघर्ष पितृसत्ता को तोड़ने की, राजनीती हमें महिला प्रतिनिधित्व का खोखला आश्वासन दे रही है. जहाँ हम कल्पना कर रहे है ऐसी दुनिया की जहाँ सब लिंग बराबर हो, सबको सपने देखने और हासिल करने का बराबर हक़ हो, नेताओं के लिए तो हम सिर्फ वोट-बैंक है.
यूपी 2022 चुनाव तक चित्रकूट कलेक्टिव लेकर आ रहा एक नया सीरीज - महिला: मोहरा या मुद्दा - जिसमे हम राजनैतिक पार्टियों के घोषणापत्र, वादे, दावें और पिछले कार्य को नारीवादी नजरिये से आकलन करेंगे। इसके साथ हम आनेवाली यूपी की सरकार के लिए इस 'आधी आबादी' का मैनिफेस्टो भी तैयार करेंगे।